बिलासपुर – सुभाष चंदेल
आज दिनांक 15-09-2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा ज़िला बिलासपुर में स्वारघाट खण्ड की खण्ड स्तरीय अंडर -19 छात्रों की खेल कूद प्रतियोगियों का शुभारम्भ उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बी०डी० शर्मा ने किया। यह खेल प्रतियोगिताएं 15 से 17 सितंबर तक चलेंगी।
खण्ड स्तरीय अंडर -19 छात्रों की खेल कूद प्रतियोगियों में इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य निर्मला ठाकुर व अन्य स्टाफ सदस्य ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया। मुख्य अतिथि महोदय ने झंडा फहराकर खेल कूद प्रतियोगिताओं का विधिवत् शुभारम्भ किया। उसके बाद खिलाड़ी छात्रों द्वारा मार्च-पास्ट की सलामी ली।
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।
इसके अलावा खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के प्रभारी श्री अमरजीत खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का पूरा विवरण दिया। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी खिलाड़ी छात्रों को शुभकामनाएं दी और खेलों के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हंसराज, नंदलाल ठाकुर, मस्तराम, सभी टीमों के साथ है प्रभारी, आधिकारिक स्टाफ, स्थानीय पाठशाला के सभी विद्यार्थी स्टाफ और कर्मचारी मौजूद रहे।
खो-खो का पहला मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहारखंड बसला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडू डढोग के मध्य हुआ जिसमें बडू डढोग ने निहारखंड बसला 18-16 से विजयी रहा। इसके अलावा कबड्डी मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड्डू डढोग में हुआ जिसमें रघुनाथपुरा 62-47 से विजयी रहा।