खड्ड में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, दो भाइयों की मौत

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। धामी-सुन्नी सड़क पर बागीपुल बैजू नामक स्थान पर सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उसके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे हुआ।

स्थानीय निवासियों की मदद से सर्च ऑपरेशन

हादसे की सूचना रात 1 बजे सुन्नी थाना को दी गई जिसके बाद एएसआई रामलाल अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए। स्थानीय निवासियों की सहायता से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो सुबह तक जारी रहा। कड़ी मशक्कत के बाद खड्ड में गिरे ट्रक और उसमें सवार दोनों भाइयों के शव बरामद किए गए।

सीमेंट से लदा था ट्रक, रामपुर जा रहा था

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (HP 11A 2877) सीमेंट से लदा हुआ था और शिमला से रामपुर की ओर जा रहा था। ट्रक के खड्ड में गिरने से भारी नुकसान हुआ। यह हादसा धामी-सुन्नी सड़क पर स्थित बागीपुल बैजू के पास हुआ।

मृतक सोलन जिले के निवासी

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मृतक सोलन जिले की दाड़लाघाट उपतहसील की पारनु पंचायत के ठेरा गांव के निवासी थे। दिनेश कुमार पेशेवर ट्रक चालक थे, जबकि उनके बड़े भाई विनोद कुमार अक्सर उनके साथ ट्रक में सफर करते थे।

पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजे गए

घटना स्थल से शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुन्नी भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने हादसे के संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 बीएनएस (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ट्रक के अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरने की बात सामने आई है।

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

दिनेश कुमार और विनोद कुमार दोनों परिवार के लिए मुख्य सहारा थे। पेशेवर ट्रक चालक दिनेश और उनके भाई विनोद अपने मेहनत से परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस हादसे के बाद परिवार न केवल गहरे शोक में है बल्कि आर्थिक संकट का भी सामना कर रहा है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया

हिमखबर डेस्क मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू आज धर्मशाला से...

भर्ती रैली के चौथे दिन लगभग 240 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट

भर्ती रैली के चौथे दिन लगभग 240 युवाओं ने...

21 जनवरी को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री

रखेंगे 88 करोड़ 67 लाख की चार परियोजनाओं की...

शिमला के मंदिरों की बनेगी वेबसाइट : अनुपम कश्यप

मंदिर से संबंधित हर प्रकार की जानकारी हासिल करने...