शुक्रवार को हुई ताजा बर्फबारी होटल और पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी, प्रशासन ने सैलानियों को दिए एहतियात बरतने के निर्देश
चम्बा – भूषण गुरुंग
विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल खज्जियार ने शुक्रवार को दोबारा से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। शुक्रवार को खज्जियार में करीब चार ईंच ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है।
मौसम के खराब रहने के चलते खज्जियार में लगातार बर्फबारी जारी है। हालांकि बर्फबारी के बीच बिजली व पानी की व्यवस्था बेहतर रहने और चंबा- खज्जियार मार्ग पर यातायात सामान्य रहना लोगों के लिए राहत की बात है।
उपमंडलीय प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बर्फबारी के चलते खज्जियार मार्ग पर फिसलन भी बढ़ गई है। इसलिए वाहन चालक मार्ग पर ड्राइविंग के वक्त खासी एहतियात बरतें। गुरुवार को देर रात खज्जियार में सीजन की तीसरी बर्फबारी हुई है।
खज्जियार के होटल कारोबारी इस बर्फबारी को पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछली बर्फबारी के बाद पर्यटक खज्जियार की हसीन वादियों का रूख कर रहे हैं। अब दोबारा से बर्फबारी होने से पर्यटकों की आवाजाही में इजार्फा होने की उम्मीद है।
उधर, खज्जियार पंचायत के प्रधान देशराज शर्मा का कहना है कि बर्फबारी कारोबार के लिए संजीवनी से कम नहीं है। मगर डलहौजी- खज्जियार मार्ग बंद होने से उनकी उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग डलहौजी से जल्द इस मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही को कदम उठाने की मांग की है। पर्यटन स्थल खज्जियार एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है।