खंड स्तरीय बाल मेला में छाया राजकीय प्राथमिक पाठशाला गंदड़।
हिमखबर डेस्क
राजकीय प्राथमिक शिक्षा खंड लंबा गांव में बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे शिक्षा खंड के 18 केंद्र पाठशाला की टीमों ने भाग लिया। जिसमें साइंस एक्सपेरिमेंट और प्रेजेंटेशन मैं पूरे शिक्षा खंड के बच्चों ने भाग लिया।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला गंदड़ से इशिता, आंचल, केशव गगनदीप हर्ष शर्मा नक्ष कटोच की टीम ने भाग लिया। पूरे शिक्षा खंड में राजकीय प्राथमिक पाठशाला के गंदड़ की टीम प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंबा गांव की टीम रही पूरे इलाके में खुशी का माहौल है।
स्टाफ व बच्चों को स्थानीय लोगों ने बधाई दी ।अब गंदड़ स्कूल की टीम जिला स्तर पर शिक्षा खंड लंबा गांव से भाग लेगी।