*व्यूरो हिमख़बर*
जिला परिषद के मंझग्रां बार्ड से रेखा चौधरी ने किताब का चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद मीडिया से रूबरू होते बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य जिला परिषद के वार्ड मंझग्रां के अंतर्गत युबाओं के लिये खेलों को बढाबा देते हुए बुजुर्गों के लिये सैर गाह बनबाना रहेगी ।साथ ही बताया क्षेत्र की समस्याओं ब जरूरतों को समय-समय पर सरकार के समक्ष उठाना साथ ही क्षेत्र में सड़कों का विकास, पानी की स्कीमें ओर अन्य विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
यहाँ जानकारी के लिए बता दें कि रेखा चौधरी ग्राम पंचायत मनेई की स्थानीय निवासी हैं तथा पूर्व प्रधान भी रह चुकी हैं। तथा कोविड़ 19 महामारी के दौरान अनेक लोगों की सहायता भी कर चुकी हैं।
प