क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में मैमोग्राफी जांच अब 500 रुपये में उपलब्ध

--Advertisement--

मंडी, 26 अगस्त – हिमखबर डेस्क 

क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में मरीजों के लिए मैमोग्राफी जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह जांच अब मात्र 500 रुपये में उपलब्ध होगी।

शुल्क निर्धारण का यह निर्णय रोगी कल्याण समिति की स्वीकृति से लिया गया है। इसके अतिरिक्त बीईआरए टेस्ट 320 रुपये, पीटीए टेस्ट 50 रुपये तथा स्पीच थैरेपी 50 रुपये में करवाई जा सकती है।

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल मंडी डॉ. दिनेश ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में मैमोग्राफी जांच की सुविधा शुरू होने से मरीजों को स्तन कैंसर जैसी बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार में मदद मिलेगी।

अब यह जांच स्थानीय स्तर पर ही सुलभ दरों पर उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को बाहर के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

उन्होंने बताया कि मैमोग्राफी जांच महिलाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसके माध्यम से शुरुआती अवस्था में स्तन कैंसर रोग की पहचान कर जीवन बचाया जा सकता है। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में यह सुविधा कम शुल्क पर मिलने से जिले की महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि बैरा (BERA) टेस्ट, पीटीए टेस्ट तथा स्पीच थेरेपी सेवाओं से सुनने और बोलने संबंधी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को भी विशेष लाभ मिलेगा।

बैरा (BERA) टेस्ट के माध्यम से छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता का वैज्ञानिक मूल्यांकन किया जा सकता है, जिससे जन्म से ही श्रवण दोष की पहचान संभव हो पाती है।

पीटीए टेस्ट सामान्य सुनने की क्षमता का आकलन करने में सहायक है और यह विभिन्न स्तर की सुनने की दिक्कतों को चिन्हित करता है।

वहीं, स्पीच थैरेपी उन मरीजों के लिए उपयोगी है जिन्हें बोलने में कठिनाई, हकलाहट या सुनने की कमजोरी के कारण भाषा संबंधी समस्या होती है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...