हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नशा जागरूकता अभियान के तहत आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग का रोमांच उस वक्त एक अलग ही मोड़ ले गया जब क्रिकेट से ज्यादा अहम की लड़ाई सुर्खियों में आ गई।
ग्रीन हिल्स कॉलेज के मैदान में खेला जाने वाला यह मुकाबला बल्ले-गेंद के कौशल से ज्यादा दो मशहूर पहाड़ी गायकों – नाटी किंग कुलदीप शर्मा और एसी भारद्वाज की आपसी तकरार के लिए यादगार बन गया।
मैच शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच विवाद खड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मैदान पर क्रिकेट नहीं, बल्कि बयानों की बाउंसर और गुस्से की गुगली फेंकी जाने लगी।
दोनों स्टार सिंगर के बीच बहस इतनी तीखी हो गई कि माहौल गर्मा गया और दर्शक हक्के-बक्के रह गए। क्रिकेट की पिच पर कबड्डी जैसे हालात बन गए, जहां हर कोई यह देखने के लिए रुका रहा कि यह भिड़ंत आखिर कहां तक जाएगी।
विवाद की असली वजह एक वीडियो में सामने आई, जिसमें एसी भारद्वाज का दावा था कि कुलदीप शर्मा ने झूठ बोला कि उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में फिफ्टी (50 रन) लगाई, जबकि असल में मैच हुआ ही नहीं था। इस बयान के बाद मामला और गरमा गया और दोनों तरफ से तीखी टिप्पणियों का सिलसिला चल निकला।
पहाड़ी संगीत जगत में इन दोनों कलाकारों के बीच पहले से ही एक सुप्त प्रतिद्वंद्विता मानी जाती रही है, लेकिन यह पहली बार था जब यह तनाव क्रिकेट के मैदान पर खुलकर सामने आ गया। घटना के बाद दर्शकों और आयोजकों ने किसी तरह माहौल को शांत किया, लेकिन यह अप्रत्याशित बहस खेल से ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है।