भारी वर्षा के दौरान युवक युवतियों द्वारा बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेना सराहनीय : सुमित सिंगला, क्योरटेक प्रांगण में स्व. प्रेम चंद सिंगला जी के जन्म दिवस पर 91 रक्तदानियों ने रक्त दिया, हिमाचल प्रदेश में सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों में क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी का शानदार रोल : राम कुमार चौधरी,बी बी एन क्षेत्र में दवा निर्माण और सामाजिक गतिविधियों में सुमित सिंगला का अग्रिम पंक्तियों में रहना प्रेरणादायक : राम कुमार चौधरी, सावन की भारी वर्षा में रक्तदानियों द्वारा बड़ी संख्या में शिविर में हिस्सा लेने का आभारी : सुमित सिंगला
सोलन – रजनीश ठाकुर
देश की प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 33 वां भव्य रक्तदान शिविर स्व. प्रेम चंद सिंगला जी के जनम दिवस पर रोटरी क्लब चंडीगढ़ के चिकित्सकों की टीम के संरक्षण में आज भरी वर्षा के दौरान क्योरटेक प्रांगण में आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर रक्तदानियों का आभार व्यक्त करते हुए क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला ने कहा कि भारी वर्षा में जब लोग घर से बाहर नहीं निकलते ऐसे में युवा युवतियों ने आगे आकर रक्दान शिविर में हिस्सा लेना अपने आप में एक महा दान है।
इस शिविर 91 रक्तदानियों ने अपना ब्लड पी जी आई में डेंगू के मरीज़ों हेतु दान किया. वर्षा के मौसम में डेंगू जैसी बीमारी रक्त की कमी के चलते जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसे में रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान ही जान बचा सकता है।
इस अवसर पर विधायक राम कुमार चौधरी ने बी बी एन क्षेत्र के दवा निर्माण में देश भर में प्रसिद्ध क्योरटेक ग्रुप और सामाजिक क्षेत्र में अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि अन्य उद्योगपतियों और सामाजिक संगठनों को सुमित सिंगला के कार्यों से मार्ग दर्शन लेते हुए समाज सेवा में आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर भरी वर्षा में रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे रक्तदानियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस रक्तदान शिविर में भारी वर्षा के दौरान रक्तदान करने वालों में मोहन सिंह, शैलेन्द्र काला, सुरेंदर कुमार बंसल, उपेन्दर यादव, मुकेश बंसल, हिमांशु यादव, दर्शन सिंह, रोहित, नवीन, रोहित, जयप्रकश गुप्ता, सोनिआ जैन, मनमोहन, गुरपाल सिंह, नीरज, हैप्पी, अंकित, हरविंदर सिंह, मान सिंह, सुनील नेगी, मोहित प्रेशर, राजेंदर सिंह, गणेश, सौरभ, हर्षित वर्मा, शाम मोहम्मद, नित्यानंद, नीरज मौर्या, सुनील पांडेय, रोहित चौहान, हुसन, विजय कुमार, अनुभव, जहीर खान, रोबिन सिंह, सौरव, तमन कुमार, राज कुमार, नरिंदर सिंह, जतिन शर्मा, राघव ठाकुर, ध्रुव कैंडा, परीक्षित शर्मा, विजय लक्समी, नवजोत शर्मा, मनीष शर्मा, अनिल सिंह पत्यल, अक्ष शर्मा सुभाष, कृष्ण कुमार, कुलदीप सिघ, नारायण पाटिल, निशांत ठाकुर, अनीश, राजेश, राजेश कुमार, राज कुमार, सचिन सोमदत्त, निशांत, तुषार,अजय कुमार, महेश कुमार, कारन चंद, संजय, राकेश कुमार, रविंदर, राज राठौर, प्रदीप कुमार, किशोर ठाकुर, किशोर ठाकुर, विकास, नेत्रपाल, विपल,राकेश, मक़सूद, योगिता शर्मा, विकास मेहता, बीरसिंह सैनी, शिवेन धीमान, नरेश ठाकुर, अजय कुमार, नरेश कुमार, मोहन सिंह, पवन कुमार शामिल थे।