क्या गिरने वाली है ट्रंप सरकार? मस्क और ट्रंप में जारी जंग के बीच रूस ने दे दिया बड़ा ऑफर

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

इस वक्त दुनिया की निगाह अमरीका पर टिक गई है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में राजनीति का बंटाधार होता दिख रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स व टेस्ला कंपनी के अरबपति मालिक एलन मस्क के बीच रिश्तों में दरार पड़ चुकी है।

ऐसे में क्या अमरीका में नए राजनीति दल का उदय होने वाला है? क्या ट्रंप सरकार गिरने वाली है? क्या अमरीका में अब नया राष्ट्रपति आएगा? यह कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब एलन मस्क के बयान दे रहे हैं और उन बयानों से ऐसा ही लग रहा है कि अमरीका में एक नए राजनीतिक दल का उदय होने वाला है।

एलन मस्क ने एक्स पर एक पोल चलाया था, जिसमें पूछा गया था कि क्या अमरीका में नया राजनीतिक दल बनाया जाना चाहिए। इस पर 80 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है। यानी कि 80 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक नई पार्टी चाहिए।

इसके बाद एलन मस्क पर एक पोस्ट डाली और कहा कि अमरीका की जनता ने फैसला दे दिया है। अमरीका में नई पोलिटिकल पार्टी की जरूरत है। मस्क ने अंत में लिखा दि अमरीका पार्टी। ऐसे में मस्क के इशारों से समझा जा सकता है कि अमरीका में जो नई पार्टी आएगी उसका नाम क्या होगा और उसका प्रतिनिधित्व कौन करेगा।

दोनों में आई बड़ी दरार

दरअसल, हाल ही में एलन मस्क और ट्रंप के बीच तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी कि मस्क ने ट्रंप को पद से हटाने की बात कह दी। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाकर पद से हटाने का समर्थन दिया। एलन मस्क ने कहा था उनकी मदद के बिना ट्रंप चुनाव नहीं जीत पाते। ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को फिजूलखर्ची बताते हुए उन्होंने कहा उन्हें पद से हटा देना चाहिए। उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए।

पागल हो चुके हैं मस्क

एलन मस्क के हमलों से नाराज ट्रंप ने कहा कि मस्क पागल हो चुके हैं। ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा कि मस्क ने आपके बिग ब्यूटीफुल बिल (टैक्स और खर्च बिल) की आलोचना की है। इसके बारे में आप क्या कहेंगे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे हमेशा से एलन पसंद रहे हैं। आपने देखा होगा कि उन्होंने मेरे लिए क्या कहा, उन्होंने मेरे बारे में कुछ भी बुरा नहीं कहा है। मैं चाहूंगा कि वह बिल की बजाय मेरी आलोचना करें, क्योंकि बिल शानदार है। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़ी कटौती है।

रूस ने दिया शरण का ऑफर

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप में जारी तनाव के बीच अब रूस भी कूद गया है और मस्क को एक बड़ा ऑफर दिया है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने एलन मस्क को अवैध प्रवासी करार दिया है और उनके निर्वासन तथा स्पेसएक्स को जब्त करने की मांंग की। इसी बीच रूस ने भी एलन मस्क को ऑफर दे दिया।

रूसी संसद की अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति के पहले उपाध्यक्ष दिमित्री नोविकोव ने न्यूज एजेंसी टॉस से कहा कि मस्क अगर चाहें, तो रूस उन्हें राजनीतिक शरण देने पर विचार कर सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा वैसे तो उन्हें राजनीतिक शरण की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन पड़ी तो निश्चित रूप से रूस उन्हें शरण दे सकता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...