मंडी – नरेश कुमार
जब से पंजाब में आम आदमी की सरकार बनी है तभी से वहां पर अपराधिक घटनाओं में बढ़ौतरी हुई है, और पंजाब के सीएम केवल केजरीवाल के मुखौटे हैं।
वह हर क्षेत्र में विफल साबित हो रहे हैं। यह गंभीर आरोप हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर ने लगाए हैं।
कौल सिंह ठाकुर सोमवार को मंडी शहर के सेरी चानणी में पुलिस पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे युवाओं का अनशन समाप्त करने के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान बोले।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि पंजाब में पूर्व सरकारों ने जिन लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाई वह आप के एक तुगलकी फरमान के तहत सूचना सार्वजनिक कर हटाई गई है। जिसका नतीजा पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या होना है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने मांग उठाई है कि किस आधार पर लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया है। इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में आप की सरकार केवल केजरीवाल का मुखौटा मात्र है, और यह सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हो रही है।
वहीं, इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सरकार को भी आड़े हाथों लिया।
कौल ने कहा कि प्रदेश की सरकार को साढ़े चार वर्ष से ज्यादा का समय प्रदेश में सत्तासीन होते हुए हो गया, लेकिन जनता को प्रदेश सरकार ने निराशा ही दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में डाक्टरों की कमी है। प्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं जो कि चिंता का विषय है।
कौल ने कहा कि पीएम मोदी शिमला आ रहे हैं तो वे प्रदेश के सीएम को कुछ नसीहत देकर जाएं कि सीएम प्रदेश की जनता के हित में कुछ कार्य करें।
इससे पूर्व कौल सिंह ठाकुर ने मंडी शहर के सेरी चानणी में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जूस पिलाकर इस हड़ताल को समाप्त किया।
कौल ने कहा कि प्रदेश की सरकार जल्द पुलिस पेपर लीक मामले में दोषियों को सजा दे नहीं तो कांग्रेस आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, चंपा ठाकुर सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।