शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश में कोविड काल के दौरान आऊटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को हटाने पर विचार किया जाएगा। इसको लेकर अभी कोविड के बढ़ रहे मामलों को भी ध्यान में रखा जाएगा। उसके बाद ही इनको लेकर निर्णय लिया जा सकता है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कालीबाड़ी शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब महामारी काफी तेजी से फैली थी तो उस दौरान काफी कर्मचारियों को आऊटसोर्स के तहत भर्ती किया गया था। इन दिनों प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए।
वहीं लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। जिस प्रकार से पहले सैनेटाइजर व सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा जाता था वैसे ही लोगों को सभी नियमों की पालना करनी होगी ताकि इससे बचा जा सके।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर पहले ही अलर्ट किया गया है। प्रदेश के सभी मेडिकल काॅलेजों, अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलर्ट किया गया है। अस्पतालों में दवाइयों की कोई कमी नहीं है और ऑक्सीजन व वैंटीलेटर को तैयार करने के निर्देश दिए हैं।