चम्बा, भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी की रहने वाली 43 वर्षीय महिला लेक्चरर की कोविड से मौत हो गई। महिला का पति कोविड अस्पताल में उपचाराधीन है। महिला व उसका पति खांसी व सांस लेने की दिक्कत के चलते देर रात डलहौजी अस्पताल पहुंचे थे।
कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर दोनों को चंबा अस्पताल रैफर किया गया। एसएमओ डॉ. विपिन ने बताया कि रास्ते में महिला लेक्चरर ने दम तोड़ दिया। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बताया कि एहतियात के तौर पर डलहौजी बाजार दो दिन बंद रहेगा।
SDM डलहौज़ी जगन ठाकुर से प्राप्त आदेशों के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार को आगामी आदेशों तक बंद किया गया । सम्बन्धित शिक्षकों को होम आइसोलेशन के आदेश जारी किये गए है .