शिमला, जसपाल ठाकुर
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि हमीरपुर की आंगनबाड़ी सहायिका की मौत के कारणों पर आगामी दो-तीन दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मंगलवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।
वैक्सीन के कारण मौत नहीं हुई है। वैक्सीन लगने के बाद मौत जरूर हुई है। आंगनबाड़ी सहायिका प्रोमिला की मौत वैक्सीन लगने के करीब 22-23 दिन बाद हुई। माकपा विधायक राकेश सिंघा और कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वैक्सीन की सफलता दर 70 फीसदी है।
वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिशा-निर्देश स्पष्ट हैं। डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार यह वैक्सीन बनाई गई है। विधायक सिंघा ने स्ट्रेन बदलने पर तैयारियों की बात की तो मंत्री ने कहा कि यह स्ट्रेन बदल जाएगा, यह शोध का विषय है। इस बारे में अभी कोई जवाब नहीं दिया जा सकेगा।
विधायक इंद्रदत्त के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि वैक्सीन लगाने से पहले व्यक्ति की जांच करवाने को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं है। पंजीकरण करवाने के बाद भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से इंकार कर सकता है। हिमाचल में 12 मार्च तक 102093 लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 68906 लोगों को वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हैं।