
विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत हटली में कोरोना वायरस से बचाव के लिए शनिवार को पंचयात के सार्वजनिक स्थानों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया। ग्राम पंचायत हटली की प्रधान मंजू देवी ने बताया कि देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है। इसके चलते शहरों के साथ गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए हर संभव प्रसास किया जा रहा है। इसलिए ग्राम पंचायत हटली के तहत आते सार्वजनिक स्थानों में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया गया है। जिसमे पंचायत घर, पटवरखाना, डाकघर, करियाना की दुकाने, आटा चक्की, पशु औषधालय, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, फेयर प्राइस शॉप (राशन डीपो), स्कूल, मंदिर, मेडिकल शॉप्स, आदि को सेनिटाइज किया गया। और बताया की अगर संभव हुआ तो दूसरे चरण में पंचायत के हर घर को सेनीटाइज किया जाएगा। साथ ही लोगों को भी संदेश दिया कि सामाजिक दूरी बनाए रखे और निरंतर मास्क का उपयोग करे और अपने आसपास साफ सफाई पर भी ध्यान रखे जिससे हमारी ग्राम पंचायत में इस महामारी का प्रभाव न पड़े और स्थिति को इसी तरह नियंत्रण में रखे। ताकि हमारा गांव भी इस महामारी से बचा रहे। सेनिटाइजर के छिड़काव के समय पंचायत प्रधान मंजू देवी, ब्लॉक समिति सदस्य प्रभात सिंह, वार्ड पंच लेखराज ,वार्डपंच ब्रजेश कुमार, सहित स्थानीय निवासी बलदेव सिंह ,बृजलाल , मान सिंह मौजूद रहे ।
