कोरोना में साढ़े छह करोड़ बोतल शराब गटक गए हिमाचली, कांगड़ा जिला नंबर वन

--Advertisement--

राज्य में अंग्रेजी के मुकाबले देशी दारू की ज्यादा खपत; कांगड़ा जिला नंबर वन, सोलन दूसरे और शिमला तीसरे पायदान पर

व्यूरो रिपोर्ट

प्रदेश भर में कोरोना के दौरान शराब की रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई है। हिमाचली पिछले पूरे एक साल के दौरान साढ़े छह करोड़ से ज्यादा बोतल शराब पी गए। इनमें चार करोड़ 41 लाख 68 हजार 429 बोतलें देशी शराब की थी, जबकि दो करोड़ 17 लाख 59 हजार 547 बोतल अंग्रेजी शराब की खरीदी गई। शराब बिक्री के मामले में कांगड़ा पहले नंबर पर रहा। यहां से जुटाए राजस्व की गिनती भी अलग-अलग होती है। नूरपुर को कांगड़ा से अलग गिना जाता है। भौगौलिक लिहाज से परखें तो पूरे प्रदेश की कुल बिक्री की 30 फीसदी बोतलें अकेले कांगड़ा जिला के ही लोग गटक गए।

कांगड़ा की बात करें तो यहां एक करोड़ 21 लाख 44 हजार 474 बोतल शराब की बिक्री हुई और इनमें 38 लाख 46 हजार 558 बोतलें अंग्रेजी शराब की थी, जबकि नूरपुर में 43 लाख 96 हजार 92 बोतल शराब की बिक्री हुई और इनमें से 12 लाख 83 हजार 278 अंग्रेजी जबकि बाकी देशी शराब शामिल हैं।

शराब बिक्री के मामले में सोलन जिला तीसरे स्थान पर रहा है। समूचे जिला की बात करें तो एक करोड़ बोतल की खपत सोलन में हुई है। इनमें 50 लाख 38 हजार 285 बीबीएन में जबकि 49 लाख 93 हजार 712 बोतल की बिक्री सोलन में हुई। इनमें देशी और अंग्रेजी दोनों शामिल हैं। शराब की खपत के मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला तीसरे पायदान पर है।

यहां बीते वित्तीय वर्ष के दौरान 93 लाख 63 हजार 690 बोतल शराब की खपत हुई है। इनमें 60 लाख 97 हजार 441 देसी और 32 लाख 66 हजार 249 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल हैं। मंडी जिला चौथे पायदान पर है। यहां 57 लाख 74 हजार 495 बोतल शराब बिकी है। इनमें 38 लाख 67 हजार 919 देसी शराब और 19 लाख 6 हजार 576 बोतल अंग्रेजी की खपत हुई है। (एचडीएम)

कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों पर खर्च

राज्य आयुक्त एवं आबकारी विभाग यूनुस ने बताया कि प्रदेश भर में हर साल बिकने वाली शराब की बोतलों का आंकड़ा जुटाया जाता है। शराब की बोतल का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों में खर्च होता है। इनमें संबंधित पंचायत, गोवंश संरक्षण और एंबुलेंस सेवा शामिल है। इनमें सरकार के तय मानकों के अनुसार राजस्व खर्च किया जाता है।

बाकी जिलों में ये रहे हालात

अन्य जिलों की बात करें तो बिलासपुर में 23 लाख 68 हजार 843 देशी और 12 लाख 42 हजार 955 बोतल अंग्रेजी शराब, ऊना जिला में 27 लाख 35 हजार 863 देशी और 16 लाख 83 हजार 262 बोतल अंग्रेजी शराब, हमीरपुर जिला में 27 लाख 59 हजार 525 बोतल देशी और 15 लाख 40 हजार 585 बोतल अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है।

चंबा जिला में 30 लाख 25 हजार 651 बोतल देशी जबकि 10 लाख 61 हजार 59 बोतल अंग्रेजी शराब की खपत दर्ज हुई है।

सिरमौर जिला में 19 लाख 19 हजार 5 बोतल देशी और सात लाख 99 हजार 50 बोतल अंग्रेजी शराब की खपत हुई है।

कुल्लू जिला में 20 लाख 50 हजार 221 बोतल देशी और 25 लाख 45 हजार बोतल अंग्रेजी शराब, किन्नौर जिला में 3 लाख 18 हजार 455 देशी और 2 लाख 80 हजार 809 बोतल अंग्रेजी शराब की खपत दर्ज हुई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...