
नालागढ़, सुभाष चंदेल
कोरोना महामारी के कारण देश भर में ईद के दिन मस्जिदे सुनी रही और सभी मुस्लिम भाइयों ने घर में ही नमाज अदा की । नालागढ़ के मौलवी सुभान के बेटे मुदिन ने बताया कि ईद मुसलमान भाइयों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है।
इस दिन ईद उल फितर की नमाज पढ़ी जाती है और 1 महीने रोजे रखने के बाद यह दिन आता है और इस दिन नमाज में सरबत के भले के लिए दुआ मांगी जाती है और उन्हें बताया कि इस बार व पिछली बार भी कोरोना महामारी हमारे देश से चली जाए इसकी दुआ मांगी गई है।
उन्हें कहा नमाज पढ़ने के बाद सभी लोग अपने अपने घर में से सेविया व खीर बनाकर इस त्योहार को मनाते हैं बल्कि प्रचलन यह है जी लोग एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई गले मिल कर देते थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते ईद की बधाई सिर्फ फोन पर दी जा रही है सभी लोग अपने-अपने घर में बैठकर ईद का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मना रहे है।
