कांगड़ा, राजीव जसवाल
एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीएमओ तियारा की समस्त टीम का कोरोना महामारी के इस विकट समय में किया गया काम बहुत ही सराहना योग्य है, इस टीम के कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
अपनी जान की परवाह किए बिना इन सभी ने लोगों के जीवन को बचाने के लिए निरंतर, बिना रुके, बिना डरे, बिना थके कार्य किया है।
बीएमओ तियारा की इस समस्त टीम ने कोरोना महामारी के शुरू होने के साथ ही, अपनी सेवाओं को लोगों के जीवन बचाने के लिए निरंतर प्रदान किया है।
इस टीम ने करोना टेस्टिंग के कार्य को शुरुआत से लेकर अब तक निरंतर बिना किसी रूकावट के लगातार चलाए रखा है।
लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, इस को ध्यान में रखते हुए पंचायत स्तर तक जाकर लोगों के लिए कोरोना टेस्ट सैंपल लेने के कैंप लगाए जा रहे हैं।
यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो यह टीम निरंतर उसे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही है।
समय-समय पर उसके स्वास्थ्य की जानकारी इस टीम द्वारा ली जाती है,उसे कोरोना मुक्त करने का हर संभव प्रयास किया जाता है।
टीकाकरण प्रक्रिया को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है, टीकाकरण होने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को निगरानी में रखने के उपरांत किसी भी तरह का नकारात्मक लक्षण नहीं दिखने के बाद ही टीकाकरण स्थल से भेजा जा रहा है।
जहां आम लोग कोरोना महामारी के इस दौर में डर के कारण अपने आप को अपने घर के अंदर सीमित कर के रखे हुए हैं,वहीं यह कर्मवीर अपने डर को अपने अंदर छुपा कर अपने घर की परवाह किए बिना लोगों के जीवन को बचाने के लिए हर क्षण प्रयासरत हैं।
आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास करना चाहिए और इन कर्मवीरो की जिस तरह भी हो सके सहायता करनी चाहिए।
प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं आगे आकर अपना टीकाकरण करवाना चाहिए। टीकाकरण होने के उपरांत भी, किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। टीकाकरण के उपरांत भी कोरोना से बचने के लिए प्रत्येक नियम का पालन करना चाहिए।
बिना किसी कारण के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। किसी कारणवश घर से बाहर यदि निकलना पड़ता है तो हमेशा मास्क पहन कर निकलें और उचित दूरी हमेशा बनाए रखें।