कोरोना टीकाकरण अभियान में 15 अगस्त तक सभी पात्र लोगों को कवर करने का लक्ष्य

--Advertisement--

मंडी-नरेश कुमार

मंडी ज़िला प्रशासन ने 15 अगस्त तक ज़िला की सारी पात्र आबादी को कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कवर करने के लिए  विशेष अभियान छेड़ा  है। इस अभियान के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि 15 अगस्त तक सभी पात्र लोगों को कोरोना टीकाकरण अभियान में कवर किया जाए। सारे पात्र लोगों को कोरोना रोधी टीके की कम से कम एक डोज़ अवश्य लगी हो।

जिला प्रशासन ने अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए उपमंडल स्तर पर विशेष समितियां गठित की हैं। इसे लेकर डीसी अरिंदम चौधरी ने आदेश जारी किए हैं। इनके मुताबिक संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में बनीं इन समितियों में ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ,जबकि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम मंडी के लिए सहायक अभियंता और नगर परिषद व नगर पंचायतों में कार्यकारी अधिकारी अथवा सचिव और बीएमओ को रखा गया है।

यह समिति पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों की मदद से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शत प्रतिशत कोरोना टीका करण के लक्ष्य को 15 अगस्त तक हासिल करने के लिए काम करेंगी।  समिति यह भी सुनिश्चित बनाएगी कि टीकाकरण केंद्रों पर लोगों के लिए सभी  मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उनके लिए पीने का पानी, बैठने की उपयुक्त व्यवस्था आदि तमाम ज़रूरी इंतजाम हों।

इसके अलावा उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थानों और शहरी निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों को लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने तथा वैक्सीनेशन केंद्रों पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान उपप्रधान व वार्ड सदस्यों तथा शहरी क्षेत्रों में पार्षदों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

इसके अलावा पंचायत सचिव, सहायक और ग्राम रोजगार सेवक भी लोगों को टीकाकरण केंद्रोँ पर लाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। उपायुक्त ने सभी मंडी ज़िला  वासियों से अपील की कि जिन्होंने अभी तक कोरोना रोधी टीके की डोज़ नहीं लगवाई है वे अभियान में आगे आकर टीका अवश्य लगवाएं और अपने को सुरक्षित करने के साथ अन्यों को भी सुरक्षित बनाएं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...