धर्मशाला, 28 जुलाई: राजीव जसबाल
कांगड़ा जिला में बुधवार को कोविड संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए हैं और 5 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 158 हैं।
सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर सक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
Corona Update 1.0 Dated 28/07/2021
TOTAL NEW CASES TODAY: 22, TOTAL NEW RECOVERIES TODAY: 05, TILL DATE CONFIRMED: 46331,RECOVERED: 45130, ACTIVE CASES: 158, Deaths: 1039
1. 18 YEARS FEMALE TANG NARVANA DHARAMSHALA KANGRA:
2. 50 YEARS FEMALE VPO KALLU DI HATTI TEH PALAMPUR
3. 56 YEARS FEMALE VPO MOHAN GHATTI TEH JOGINDER NAGA:
4. 57 YEARS FEMALE VPO BHWARNA TEH PALAMPUR KANGRA P
5. 43 YEARS MALE VPO PANJOLA BHATTU THE-BAIJNATH
6. 28 YEARS FEMALE VPO SANSAL
7. 43 YEARS MALE VPO JHEOL
8. 30 YEARS FEMALE VILL BHATEKI PO DHAMETA
9. 37 YEARS MALE VILL-DHARER,P.O-KANDI,TEHSIL-PALAMPUR
10. 31 YEARS FEMALE GHROH
11. 31 YEARS FEMALE P.L SAKOH
12. 30 YEARS MALE P.L SAKOH
13. 49 YEARS FEMALE GHAROH
14. 29 YEARS MALE GHAROH
15. 05 MONTHS MALE GHAROH
16. 26 YEARS FEMALE GHAROH
17. 55 YEARS MALE GHAROH
18. 24 YEARS MALE GHAROH
19. 25 YEARS FEMALE VPO NANGAL CHOWNK TEHSIL DEHRA
20. 26 YEARS MALE VPO MATHLAHAR JAWALI THE JAWALI
21. 70 YEARS FEMALE VPO BHADROL TEHSIL DHEERA
22. 36 YEARS MALE FORTIS KANGRA
The above have been tested positive and being isolated as per the protocol.