देहरा, शीतल शर्मा
कोरोना काल में इस समय हर कोई त्रस्त है और इस समय शादी के लिए अच्छे रिश्ते मिलना भी मुश्किल हो गया है, पहले गांवों में रवारे हुआ करते थे जो दो परिवारों में रिश्ते की बात चलाते थे और बात पक्की करवाते थे, लेकिन कोरोना काल में यह सब बंद हो चुका है।
इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए ब्राह्मण सभा अध्यक्ष देहरा व पुजारी मनोज भारद्वाज ने एक निशुल्क सेवा ज्वालामुखी व देहरा उपमंड़ल वासियों को दी है, जिसमें वह दो परिवारों को आपस में मिलवाएंगे और कुंडली मिलान से शादी मुहूर्त तक उनकी सहायता करेंगे।
ब्राह्मण सभा अध्यक्ष देहरा मनोज भारद्वाज ने ज्वालामुखी में एक परिवार के रिश्ते के दौरान बताया कि कोरोना काल मे देखा जा रहा था की परिवार में बेटा बेटी शादी योग्य हैं और अच्छे पढ़े लिखे हैं लेकिन योग्य रिश्ता या मिलान कोरोना काल मे संभव नहीं हो पा रहा था।
पहले रवारे रिश्ते करवाते थे। लेकिन समय के साथ अब सब बदल गया है। इसलिए उन्होंने यह निशुल्क सुविधा शुरू की है कि कोई भी परिवार सदस्य उनसे मिल सकता है और अच्छी तरह से सभी प्रकार के रिश्तों का मिलान कर और कुंडली व घर परिवार देख कर शादी महूर्त संपन्न करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर देहरा में कोई भी ज्वालामुखी उपमंड़ल या चंगर क्षेत्र का व्यक्ति या परिवार उनसे संपर्क कर सकता है और उनकी निशुल्क सहायता की जाएगी। इससे पहले भी ब्राह्मण सभा द्वारा कालेश्वर महादेव में सुंदर घाट बनाने की कवायद शुरू की गई है।