नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर की पंचायत कोपडा की प्रधान मीनू देवी ने पंचायत चुनाव जीतने के बाद युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने की कसम खाई थी और कहा था कि वे शीघ्र ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए खेल का मैदान व जिम खोल कर देगी। मात्र तीन महीने की अवधि में ही उन्होंने ओपन जिम खोलकर दे दिया, जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर है।
सुबह-शाम गांव वाले, युवा पीढ़ी ओपन जिम में आते है। जगह जगह प्रधान मीनू के चर्चे है कि अगर इस प्रधान ने मात्र तीन महीने की अवधि में ऐसा कर दिखाया है तो पंचायत में पहले कभी ऐसा क्यों नहीं हुआ। पंचायत में कई ऐसे काम चल रहे है और कई काम हो चुके है जो प्रधान मीनू रानी ने मात्र तीन महीने की अवधि में करवा दिए है।
गांव के युवा ने कहा कि मैं अपनी पंचायत का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने ओपन जिम खोला है। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा और नशे से भी दूर रहेंगे। गांव की काजल ने कहा कि मैं कोपडा पंचायत प्रधान का तहदिल से धन्यवाद करती हूं ,जिन्होंने यहां ओपन जिम खोलकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
अब जो युवा इधर उधर ऐसे ही घूमते रहते थे वो यहां आकर अपने आप को बढ़िया बना सकते हैं और हमारे प्रधान ने जो कहा था वह पूरा कर किया। पंचायत प्रधान मीनू रानी ने कहा कि मैंने सोचा था कि बच्चों के लिए ओपन जिम खोलूँगी जिससे युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी। वो ओपन जिम तैयार करवा रही हूं। इससे जो बच्चे इधर उधर घूमते रहते थे वह यहां आकर फायदा उठा सकते हैं।