ज्वाली – शिबू ठाकुर
एक तरफ सरकारें जहां जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से स्वच्छ जल देने के दावे कर रही है लेकिन जमीनी तौर पर हकीकत कुछ यूं बयान कर रही है। बताते चलें ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत कोठीबंडा पंचायत के बटुही गांव के वार्ड नंबर 7 के लोग पिछले एक साल से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।
गांववासियों अशोक कुमार, महेंद्र सिंह, अनिता कुमारी, कंचन देवी आदि का कहना है कि विभाग ने इस गांव के करीब 15 घरों के लिए 6 माह पूर्व एक इंची की बड़ी पाइपलाइन डाली थी। जिससे उनकी पेयजल समस्या हल होने की उम्मीद बंधी थी लेकिन आजतक बिछाई पाइप लाइन को मेन लाइन से कनेक्शन नही दिया गया है।
जिससे गांववासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस समय उन्हें पीने का पानी प्राकृतिक स्त्रोत बावड़ी से लाना पड़ता है। पेयजल संकट के चलते नहाने, कपड़े धोने के लिए भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
गांव वासियों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कोटला स्थित जल शक्ति विभाग के एसडीओ को कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। वही इस समस्या बारे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 नंबर पर भी शिकायत की है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
एक्सियन के बोल
इस बारे जल शक्ति विभाग के एक्शन अजय शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी और जल्द ही बिछाई पाइपलाइन का मेन लाइन से कनेक्शन कर दिया जाएगा।
जल शक्ति विभाग से महेश सिंह के बोल
जब इस बारे में महेश सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मुझे खाली बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।