कोठीवंडा, शिवू ठाकुर
ग्राम पंचायत कोठीवंडा के वार्ड 5,6 और 7 मे पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को सैनिटाइजर किया गया कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए पंचायत के प्रत्येक घर तथा समस्त गलियों को सैनीटाइजर किया ।
इस अवसर पर प्रधान मनप्रीत कौर उप प्रधान अर्देश समाज सेवक सुरेश भारद्वाज वार्ड पंच रीना देवी ,जसवंत सिंह,शिवानी देवी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया इस दिनों कोरोना महामारी दूसरी लहर प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है इसलिए इस महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैै।
इस दौरान प्रधान मनप्रीत कौर ने बताया कि इस नेक कार्य में उसका साथ वार्ड पंच गांव के लोगों ने बखूबी दिया है इस अवसर पर उन्होंने गांववासियों से अपील करते हुए कहा कि जहां तक हो सके तो अपने घरों में ही सुरक्षित रहे और मास्क का पूर्णता उपयोग करें और सरकार के निर्देशों की पालना करें।