कोठीबंडा के वार्ड नं-चार में पानी के साथ हो रही कीचड़ की सप्लाई।
ज्वाली – शिबू ठाकुर
विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत कोठीबंडा के वार्ड नं-चार में गर्मियों की दस्तक के साथ ही पेयजल समस्या चरमरा गई है।
गांववासियों ओंकार ठाकुर, मीनाक्षी ठाकुर, इंदु ठाकुर, सुरेश ठाकुर इत्यादि ने कहा कि हमारे घरों को जो पेयजल पाइप डाली गई है वो जगह-जगह से फटी हुई है जिस कारण लीकेज होती है।
उन्होंने कहा कि लीकेज के कारण पेयजल के साथ कीचड़ की सप्लाई हो रही है। कीचड़ पाइप के माध्यम से लोगों के घरों में पहुंच रहा है। लोगों को पीने के लिए मटमैला पानी मिल रहा है जिससे कभी भी कोई बीमारी फैल सकती है।
ओंकार ठाकुर ने कहा कि टैंकियों में कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग कोटला को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला।
ओंकार ठाकुर ने कहा कि पिछले तीन साल से 1100 पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन विभाग यह बात कहता है कि प्रपोजल बनाई जा रही है तथा जल्द ही समस्या का हल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रपोजल कब बनेगी, कोई पता नहीं। उन्होंने चेताया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर पानी की समस्या हल न हुई तो विभागीय कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
विभागीय सहायक अभियंता के बोल
इस बारे में जल शक्ति विभाग कोटला के सहायक अभियंता विजय नाग ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल करवाया जाएगा।