कोठीपुरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम 

--Advertisement--

कोठीपुरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम।

बिलासपुर – सुभाष चंदेल 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक एवं प्राथमिक पाठशाला कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सरपाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि और साथ आए सभी विशेष अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहाड़ी नाटी, हरियाणवी, राजस्थानी, देशभक्ति, पंजाबी नृत्य, लघु नाटिका, समूह गान आदि अनेक प्रस्तुतियां बच्चों द्वारा दी गईं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों की खूब तालियां बटोरीं और वाहवाही लूटी।

छात्रों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छठी कक्षा की कृतिका और सहेलियों ने पंजाबी गिद्दा, सातवीं कक्षा की छात्राओं रिहाना और उसकी सहेलियों ने हिमाचली नाटी, छठी कक्षा के पवन और उसके दोस्तों ने देशभक्ति के ऊपर, नवीं कक्षा की खुशबू व सहेलियों ने पंजाबी नृत्य, दसवीं कक्षा की पलक और सहेलियों ने हिमाचली नाटी, रिशु और उसकी सहेलियों ने भक्ति नृत्य, कनिका और उसकी सहेलियों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर एक लघु नाटिका पेश की।

प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय और विद्यार्थियों की साल भर की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेलकूद, शैक्षिक, सह-शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से अपने सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत रहने का संदेश भी दिया। यह कार्यक्रम विद्यालय के लिए एक प्रेरणादायक दिन साबित हुआ। साथ में उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हंस राज, कोठीपुरा पंचायत की प्रधान पिंकी देवी व उप प्रधान जगदीश ठाकुर, राजपुरा पंचायत की प्रधान हेमा देवी, भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत वारंट ऑफिसर भंडारी राम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर समारोह की शोभा बढ़ाई।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में टीचिंग स्टाफ के भरेंगे 31 पद, 23 जनवरी तक करें आवेदन

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में टीचिंग स्टाफ के...

नए साल से डिपुओं में मक्की का आटा

एक किलो से लेकर पांच किलो की पैकिंग में...

पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल में 2 दिन का अवकाश घोषित, 7 दिन का राजकीय शोक

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश सरकार ने देश के...

गाड़ी की टक्कर में 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

देहरा - शिव गुलेरिया  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के...