कोठीपुरा में मोनाल इको क्लब द्वारा निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

--Advertisement--

बिलासपुर – सुभाष चंदेल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा में मोनाल इको क्लब द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। स्थानीय जनता से पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया गया और वातावरण को साफ सुथरा रखने की अपील की गई।

स्कूल प्रधानाचार्या निर्मला ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगी प्लास्टिक स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, कैंडी स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, सजावट में इस्तेमाल होने वाले पोलिस्ट्रीन (थर्माकोल), कटलरी प्लेट, कप, चाकू, ट्रे, प्लास्टिक गिलास, फोर्क, स्ट्रॉ इत्यादि एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं का निर्माण, यातायात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग एक जुलाई, 2022 से प्रतिबंधित है। लेकिन फिर भी यह चीजें आमतौर पर देखने को मिल जाती हैं।

इसी संदर्भ में मोनाल ईको क्लब की ओर से पाठशाला के आसपास से एकत्रित तीन किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कोठीपुरा श्रीमती पिंकी देवी को सौंपा गया।

स्कूल में मोनल ईको क्लब प्रभारी सोनिया शर्मा, प्रवक्ता, रसायन विज्ञान ने बताया कि क्लब के समस्त विद्यार्थियों ने सिंगल उपयोग प्लास्टिक पहली से 25 मई तक इकट्ठा किया था और कुल एकत्रित तीन किलो प्लास्टिक को ग्राम पंचायत कोठीपुरा को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि पाठशाला के आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा बनाए रखने के साथ साथ पाठशाला के बच्चों मे सफाई के प्रति जागरूकता बनी रहे। इस अवसर पर पाठशाला के सभी अध्यापक व प्राध्यापक उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...