कोटला – स्वयंम
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला में छठी, सातवीं एवं आठवी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य डॉक्टर संदीप अवस्थी ने घोषित किया। इस अवसर पर बच्चो के अभिभावक विशेष तौर पर मौजूद रहे।
छठी कक्षा से कृष जम्बाल प्रथम, प्रियांशु एवं नेहा द्वितीय और अक्षिता तृतीय स्थान पर रहे।
सातवीं कक्षा से राहुल प्रथम,शिवानी द्वितीय एवं ऋचा तृतीय स्थान पर रहे।
आठवीं कक्षा से हिना बीबी प्रथम, मुस्कान द्वितीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कापी एवं पैन बांटे गए। इसके बाद बच्चों व उनके अभिभावकों को लड्डू बांटे गए।