कोटला में कार सवार शाहपुर के तीन युवकों से चिट्टा बरामद, विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की भटेच्छ पंचायत के रहने बाले है युवक।
कोटला – स्वयंम
पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत पुलिस चौकी कोटला की टीम ने गुरुवार को सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कोटला पुल पर लगाए नाके के दौरान ऑल्टो कार (एचपी 39बी-7460) से ली गई तलाशी के दौरान शाहपुर की भटेच्छ, ठारु से तीन युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा।
आरोपियों की पहचान रोहित ठाकुर, पुत्र कुमार सिंह निवासी ठारू, दुर्गा सिंह, पुत्र वरिंदर सिंह निवासी भटेच्छ तथा साहिल, पुत्र सुरेंदर निवासी ठारू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7.68 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद किया है। जिस पर उक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि कोटला में तीन युवकों से 7.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।