कोटला, स्वयम
कोटला खेलकूद मैदान में युवा क्लब कोटला, स्थानीय लोगों एवं समाजसेवक निखिल महाजन की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की आठ टीमों ने भाग लिया। भेडखडड की टीम ने कोटला टीम को हराकर खिताब जीता। पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने भी प्रतियोगिता भाग लिया तथा मैच में बोलिंग करवाईऔर पूरा दिन कोटला वह आसपास के गांव के लोगों ने इस मैच का पूरा आनंद उठाया ।
इस अवसर पर युवा मंडल कोटला व समाज सेवक निखिल महाजन ने विजेता एवं उपविजेता टीम को मोमेंटो व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
आदित्य भाटिया और लक्की को बढ़िया कमेंट्री का बढ़िया कैच के लिए सिली को सम्मानित किया गया। औरबैस्ट बॉलर राहुल पंडित, बेस्ट बैट्समैन नीतीश कुमार औरबैस्ट मैन ऑफ लीग मनी राणा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वीर सिंह युवा क्लब के प्रधान सुमित मेहरा, कोटला पंचायत उप प्रधान मंगल सिंह, योगराज मेहरा, रितेश मेहरा ,निखिल महाजन, प्रदीप वर्मा, एएसआई संजय शर्मा, रविंद्र मन्हास, रंणजीत सिंह, नवीन कुमार,केवल जरियाल, नरेश शर्मा, सचिन, राजकुमार, विवेक शर्मा, पप्पी, पंकज, कमलजीत, हरबंस लाल, राकेश शर्मा, राहुल पंडित आदि मौजूद थे।