कोटला – स्वयंम
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने कि मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाने के बाद कोटला क्षेत्र की 13 पंचायतें और जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भटियात दो पंचायतों के युवाओं और स्थानीय जनता में खुशी की लहर है।
इस मौके पर शुक्रवार को कोटला बाजार में स्थानीय दुकानदारों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटे और बधाई दी।
स्थानीय युवा स्वयंम, अनमोल, आदि का कहना है कि कोटला में आईटीआई खोलने से लगभग 15 पंचायतों के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। क्योंकि इस क्षेत्र के युवाओं को लगभग 17 किलोमीटर दूर शाहपुर या 22 किलोमीटर दूर नूरपुर जाना पड़ता था।
वहीं जून महीने मेंं जव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोटला आए थे और विधायक अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में अपार जनसमूह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया था।
तब विधायक अर्जुन ठाकुर ने कोटला में आईटीआई खोलने और पीएचसी को सीएचसी का दर्जा देने व कॉलेज खोलने की मांग उठाई थी।
जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन मांगों को पूरा करने की घोषणा कर दी थी । इस क्षेत्र की इन तीनों मांगों में से दो मुख्य मांगे आईटीआई और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग पूरी कर दी है।
जिस पर वीरवार को मंत्रिमंडल की कोटला में आईटीआई खोलने की मंजूरी मिलने की खबर सुनकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस विकास की उपलब्धि के लिए विधायक अर्जुन ठाकुर के प्रयासों की सराहना की है ।
ये रहें मौजूद
इस मौके पर जवाली मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा, रणजीत सिंह , सतीश कुमार, रवि कुमार, योगेश शर्मा, महेंद्र सिंह, अमित, आशु, प्रदीप कुमार, केवल जरियाल, कुलजीत, प्यारेलाल, राजकुमार वर्मा, रामस्वरूप, रविंद्र कुमार, विजय, आदि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व विधायक अर्जुन ठाकुर का आभार जताया है।