कोटला, स्वयंम
पुलिस चौकी कोटला मे पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने वीरवार को एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें टैक्सी चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया । उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार व सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की पालना न करने के कारण कई लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि नाबालिग को कभी भी वाहन चलाने के लिए न दें । नाबालिग को वाहन चलाने के लिए देना कानूनी नियमों के खिलाफ है।
अगर कोई नाबालिक वाहन चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो जिसके नाम पर वाहन है उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है । उन्होंने कहा कि युवा नशे के शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। और जागरूकता से ही समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई भी व्यक्ति नशा बेचने का काम करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रधान योगराज मेहरा, वीर सिंह, रणजीत सिंह, दिनेश कुमार, अनिल, अजय, साहिल, संजय, ओम प्रकाश, सोनू, तरुण कुमार, किशु, अजय व पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।

