बीबीएन,सुभाषचंद्र
नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत बरूना के दौरे के दौरान गांव कोटला कलां में टयूबबैल की आधारशिला रखी। इस ट्यूबवेल के निर्माण पर 30.51 लाख रुपए व्यय किए जाएंगें। पूर्व विधायक ने कहा कि टयूबवेल से लाइन बिछाने और टैंक निर्माण का कार्य भी जल्दी ही पूर्ण कर दिया जाएगा। ठाकुर ने बताया कि फलाई के लिए नया सिंचाई का ट्यूबवेल लगाया जाएगा, वह फलाई कोटला रोड की मरम्मत करवाई जाएगी और फलाई कोटला के लिए बड़े पुल का भी जल्द से जल्द काम शुरू करवा दिया जाएगा। पूर्व विधायक ने बताया कि क्षेत्र में सिंचाई से वंचित जमीनों के लिए भी पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
केएल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही नालागढ़ विस क्षेत्र का दौरा करेेंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। केएल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है, प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी साबित हुई है । इस मौके पर बीजेपी मंडल नालागढ़ के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, टेक चंद चंदेल, पंचायत के गुरपाल चौधरी, उप प्रधान जगजीत सिंह, अमरिक सिंह, महेंद्र सिंह अमृतपाल, कमलजीत सहित अन्य मौजूद रहे।