कोटला के राहुल धीमान बने नायब तहसीलदार -क्षेत्र में खुशी का माहौल 

--Advertisement--

कोटला के राहुल धीमान बने नायब तहसीलदार -क्षेत्र में खुशी का माहौल 

कोटला – स्वयंम 

ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत कोटला पंचायत के होनहार युवा राहुल धीमान की नायब तहसीलदार पद के लिए चयन होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।

बता दें कि वर्ष 2000 में पिता प्रदीप सिंह व माता शंकुतला देवी के घर जन्मे राहुल धीमान अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे क्षेत्र में चर्चित हैं।

राहुल ने वर्ष 2014 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला से दसवीं पास की, डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग -राजकीय बहुतकनीकी तलवार में किया, B.Tech (सिविल इंजीनियरिंग)- राजीव गांधी गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां 2020 में उतीर्ण की।

इसके बाद राहुल धीमान ने जनवरी 2022 में जल शक्ति विभाग में बतौर कनिष्ठ अभियंता अपनी सेवाएं शुरू की, मार्च 2023 में हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में बतौर सहायक अभियंता पुनः अपनी सेवाएं शुरू की।

पर राहुल धीमान के मन में कुछ और लक्ष्य था इसलिए नोकरी के दौरान वह अन्य परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहते थे। जिसके फलस्वरूप आज 26 मई को बतौर नायब तहसीलदार उनका चयन हुआ है।

नायब तहसीलदार की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जिसके लिए उनके यहां बधाइयां देने बालों का तांता लगा हुआ है।

हिमाचल सरकार में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चन्द्र कुमार व पूर्व विधायक व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने राहुल धीमान व परिवार को नायब तहसीलदार बनने पर बधाई दी व राहुल के उज्वल भविष्य की कामना की।

अपने सामूहिक बयान में, पूर्व प्रधान योगराज मेहरा, पूर्व प्रधान सतीश कुमार, प्रधान रीता देवी ,पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रदीप वर्मा ,जितेंद्र धीमान जीतू, प्रदीप मुन्ना,दिनेश जसवाल, राहुल पंडित, दिनेश मुन्ना ,सतनाम पठानिया ,संदीप बनू, बल्लू ठाकुर, सहिल मेहरा, कृष्ण कुमार व असंख्य लोगों ने अपना बधाई संदेश राहुल व परिवार को दिया व राहुल धीमान का धन्यवाद किया जो उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे क्षेत्र में मनवाया है और पूरे कोटला ,ज्वाली व जिला कांगड़ा का नाम रोशन किया है।

राहुल से बात करने पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अधयापकों को दिया। जिन्होंने समय समय पर अपना पूरा आश्रीवाद व सहयोग दिया ओर आज उनके आश्रीवाद से ही आज यह सब सम्भव हो पा रहा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...