कांगड़ा, राजीव जसवाल
क्षेत्रीय अंगदान और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन तथा पीजीआई चंडीगढ़ के सहयोग से शुक्रवार को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में सुबह 9 बजे से दोपहर डेढ. बजे तक अंगदान की शुरुआत कैसे करें संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसका शुभारंभ प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी बतौर मुख्यातिथि की अध्यक्षता में होगा। जानकारी के अनुसार टांडा मेडिकल कॉलेज अंगदान प्राप्ति केंद्र के रूप में एक नई उपलब्धि हासिल करने जा रहा है।
इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ की उच्च योग्य मेडिकल टीम अंगदान तथा ऊतक प्रत्यारोपण के विषय पर विचार व अनुभव साझा करेगी।
अंगदानदाता परिवार वह धुरि है जिस पर अंगदान कार्यक्रम टिका है, क्योंकि वह त्रासदी के दौरान दुखद नुकसान होने के बावजूद अपने प्रियजनों के अंगदान करके अन्य को जीवन प्रदान करता है। उनके निस्वार्थ बलिदान को विनम्र श्रद्धांजलि के रूप में मुख्य अतिथि अमिताभ अवस्थी हिमाचल प्रदेश के 3 अंगदाता परिवारों को सम्मानित करेंगे