शिमला, जसपाल ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश के चार जिलों शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में लागू रात्रि कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया है।
साथ ही कोचिंग कक्षाएं 50 फीसदी उपस्थिति के साथ लगाने का फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक में पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू को लेकर प्रस्तति दी। कैबिनेट ने विभाग ने आदेश दिए कि सभी संभावित क्षेत्रों में पक्षियों की जांच की जाए ताकि बर्ड फ्लू को फैलने से रोका जा सके।