पठानकोट, भूपिंद्र सिंह राजू
कैप्टन सरकार की ओर से चलाई जा रही स्मार्टफोन योजना के चलते आज पठानकोट के हल्का भोआ के गवर्मेन्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में +2के बच्चों को स्मार्टफोन बांटे गए इस मोके पर हल्का विधायक जोगिंदर पाल भी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इस मौके पर विधायक ने स्कूल में नए बने कमरों का उदघाटन भी विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि कैप्टन सरकार ने जो पंजाब की जनता से वादा किया था वह पूरा किया जा रहा है.
उधर स्कूली छात्रा अंशिका दुब्बे ने कहा कि जब से कोरोना जैसी महामारी फैली है तब से स्कूल बंद होने के कारण उनकी पढ़ाई काफी पीछे छूट चुकी थी किउंकि पढ़ाई अब ऑनलाइन की जा रही थी पर सरकारी स्कूलों में बच्चे गरीब होने के कारण अपनी ऑनलाइन पढ़ाई से बंचित रह रहे थे.
पर अब उन्हें पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी किउंकि आज उन्हें कैप्टन सरकार की ओर से स्मार्टफोन ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए दिए गए हैं छात्रा अंशिका दुब्बे ने इस के लिए कैप्टन सरकार व विधायक जोगिंदर पाल का धन्यवाद भी किया.