शाहपुर- नितिश पठानियां
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर अपने सभी अग्रिम संगठनों सहित दिनांक 12 /02 /2022 शनिवार सुबह 11:00 बजे ‘मुनीश मंगलम पैलेस ‘ पलवाला (दुरगेला ) ईट -भट्टा के समीप विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के एकमात्र स्थानीय कांग्रेसी युवा नेता महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस व 2022 में शाहपुर क्षेत्र से आप सब के सहयोग व लोगों की आवाज से होने वाले कांग्रेसी विधायक आदरणीय केवल सिंह पठानियां का जन्मदिवस मनाने जा रही है इसमें आप सभी आमंत्रित हैं ।
जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर एक ‘रक्तदान शिविर ‘ का आयोजन भी कर रही है तथा जन्मदिवस पूजन पश्चात केक आवंटन करके आप सबके लिए कांगड़ी (शाहपुरी ) धाम का भी प्रबंध किया गया है।आप सभी सादर आमंत्रित है।
आप सब अपने प्रिय नेता के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पधार कर अपना आर्शीवाद जरूर दें। इस कार्यक्रम का अलग निमंत्रण या दूरभाष नहीं होगा। कृपया इसे ही आमंत्रण समझे तथा किसी भी प्रकार का शगुन या गिफ्ट ना लाएं क्योंकि यह कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुर अपने स्तर पर आयोजित कर रही है, सिर्फ आप अपना बहुमूल्य आशीर्वाद व समर्थन दें।
निवेदक- सुरजीत सिंह राणा, अध्यक्ष ब्लोक कांग्रेस कमेटी शाहपुर।