केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में आग, दमकल कर्मियों ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली में स्थित वशिष्ठ केमिकल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ है। फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। घटना रात करीब 11ः23 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर चौकी कालाअंब को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, तो तुरंत विभाग के कर्मी फायर टेंडर के साथ मौके के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने भीषण आग को देखते हुए जिला मुख्यालय नाहन से भी एक फायर टेंडर मंगवाया। करीब 10 लोगों की टीम ने दो फायर टेंडर और दो जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 11 बजे के आसपास आग पर काबू पाया।
लीडिंग फायरमैन कालाअंब रमेश कुमार ने बताया कि आग फैक्ट्री के ईंधन सेक्शन में पराली से भड़की थी, जो फैलकर फैक्ट्री के बॉयलर तक पहुंचने लगी थी। इससे पहले जेसीबी से मिट्टी खोदकर एक दीवार बनाई गई, जिससे आग बॉयलर से पीछे धधकती रही। उन्होंने बताया कि यदि आग बॉयलर तक पहुंचती तो न केवल बड़ी घटना घटती, बल्कि फैक्ट्री भी जल उठती।
लीडिंग फायरमैन के बोल
लीडिंग फायरमैन ने बताया कि हवा के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया था, लेकिन दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में स्टोर में रखा पराली सहित सारा ईंधन पूरी तरह जल गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में फैक्टरी प्रबंधन को 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

