केन्द्रीय विद्यालय बकलोह छावनी में राष्ट्रीय एकता पर्व, कला उत्सव का आयोजन

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

केन्द्रीय विद्यालय बकलोह छावनी में आज स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय एकता पर्व और कला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें तीन केन्द्रीय विद्यालयों ने भाग लिया जो कि इस प्रकार से है के.वी. बकलोह, के. वी. बनीखेत और के.वी.चमेरा ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के फोटो के आगे मुख्याअतिथि केंद्रीय विद्यालय के चेयरमेन की धर्मपत्नी पुनीत बैंस दीप प्रोजोलित कर के किया गया। उसके बर्फ मुख्याअतिथि को स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार के द्वारा मुख्या अतिथि को बैच ओर स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया गया।

सबसे पहले के.वी.बकलोह के बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा स्वागत नृत्य का मनमोहक पेश किया गया। उसके बाद सभी नायक गण को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आगे विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने मंच से सभी को संबोधित किया। उसके बाद एक-एक करके अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम मे समूह नृत्य, समूह गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, कला और इसी प्रकार की अन्य गतिविधियां शामिल थी जिसमे तीनों विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन पर परिणाम की घोषणा की गई जिसमें के.वी.बकलोह का परिणाम बहुत अच्छा रहा, बहुत सारी गतिविधियों में विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा। प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चे अब संभागीय स्तर पर आगे जाएंगे।

के.वी.बकलोह में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन का श्रेय वहॉं के प्रधानाचार्य और अध्यापकों को जाता है जिन्होंने ना सिर्फ बच्चों की तैयारी करवाई, दिन रात मेहनत करके कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी भी की। इसके लिए के.वी.बकलोह के सभी शिक्षक और प्रधानाचार्य बधाई के पात्र हैं।

मुख्याअतिथि के बोल

अंत में मुख्याअतिथि के द्वारा कार्यक्रम में अब्बल आने वाले बच्चों को स्मानित किया उन्होंने कहा कि मुझे नही पता था कि बच्चे में इतना टैलेंट छुपा हुआ है। इस बार पहली बार उनको इतने अच्छे कार्यक्रम देखने को मिले जिसमे हिमाचल, पंजाबी, जे एंड के, राजस्तानी, केरला गुजराती के अलावा माता अनसूईया के कहानी के अलावा विश्व रैसलर खली के जीवन के झलक भी देखने को मिली। जो की बहुत की बहुत ही कवाली तारीफ थी। उन्होंने उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम की प्रस्तुति दे औऱ राष्ट्रीय स्तर पर खूब नाम कमाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...