देहरादून, 31 अगस्त – हिमखबर डेस्क
केदारनाथ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेना के एक हेलीकॉप्टर के साथ बड़ा हादसा होते होते टल गया। शनिवार सुबह 7 बजे के करीब, MI-17 हेलिकॉप्टर एक खराब क्रिस्टल हेलिकॉप्टर को लेकर जा रहा था, लेकिन अचानक संतुलन बिगड़ने से क्रिस्टल हेलिकॉप्टर MI-17 के लिए खतरा बन गया। पायलट ने खतरा भांपते हुए तुरंत कार्रवाई की और टोचन चेन तोड़कर क्रिस्टल हेलिकॉप्टर को सुनसान इलाके में गिरा दिया।
पहाड़ों के बीच गिरने से क्रिस्टल हेलिकॉप्टर मलबे में तब्दील हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मलबे को हटाने का कार्य जारी है।
पर्यटन अधिकारी राहुल ने बताया कि हेलिकॉप्टर गिरने का स्थान हेली थारू कैंप के नजदीक है। उनका कहना है कि MI-17 के पायलट ने सूझबूझ के चलते हेलीकॉप्टर को ऐसी जगह गिराया, जहां कोई जनहानि न हो सके।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम में मई माह में खराब हो गया था और उसे रेस्क्यू कर रिपेयर के लिए गौचर ले जाया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है, और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।