केदारनाथ धाम के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत, खराब मौसम बना हादसे का कारण

--Advertisement--

उत्तराखंड – व्यूरो – रिपोर्ट 

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसा केदारनाथ मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर गरुण चट्टी में पेश आया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर यह विमान केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। अचानक इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के समय हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे।

सीईओ यूकाडा सी रविशंकर ने जानकारी दी कि हादसा मंगलवार सुबह 11:40 बजे हुआ है। मृतकों में तीन यात्री गुजरात, एक कर्नाटक और एक झारखंड का है। पायलट मुंबई के रहने वाले हैं। एक मृतक की जानकारी जुटाई जा रही है।

हेलीकॉप्‍टर हादसे की जांच के आदेश

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्‍टर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त की हैं। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे पर दुख जताया है। पीएमओ ने भी हादसे पर दुख जताया है।

हादसे में मृतकों की सूची:

  • कैप्‍टन अनिल सिंह (पायलट)
  • पूर्वा
  • क्रुति
  • उर्वी
  • सुजाथा
  • प्रेम कुमार
  • कला

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम कर रही रेस्‍क्‍यू

हेलीकॉप्‍टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर दुर्घटना केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुई है। हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी।

हेलीकॉप्‍टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्‍क्‍यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि केदारनाथ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लिंचोली से टीम पहुंच रही है।

खराब मौसम बना हादसे का कारण

इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें लग गई हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। इसी कारण हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हुआ है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने जताया दुख

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने भी हेलीकॉप्‍टर क्रैश दुर्घटना पर दुख जताया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नगरोटा सूरियां बनेगी नगर पंचायत, राजस्व विभाग ने शुरू की प्रक्रिया

सरकारी स्तर पर शुरू हुई हलचल, राजस्व विभाग ने...