हमीरपुर – अनिल कपलेश
आज बिझड़ी में जिला महासचिब पवन कालिया ने प्रैस नोट जारी किया। जिसमें पीसीसी सैकेट्री कमल पठानियाँ, जिला उपाध्यक्ष नरेश लखनपाल, संजय शर्मा, कृष्ण चौधरी, विपन ढटबालिया, सुरिंदर अग्निहोत्री, संजय शर्मा, सुभाष ढटबालिया, दविंदर राणा, सुरजीत सिंह, बीडीसी विनोद कुमार, प्रधान संजयशर्मा, टीटू डोगरा, कैप्टन सोनी, कैप्टन दीपराम,फौजी राकेश कुमार करतार सिंह, भूपिंदर भूपा, मनु डोगरा, मनजीत सिंह, अस्वनी शर्मा, मनोज कुमार, परमजीत सिंह, सुरिंदर बबलू पूर्ब प्रधान निक्काराम, पूर्ब बाईस चेयरमैन अमीचंद, विसाल शर्मा, रूबल ठाकुर, कमर खान, देबदत्त शर्मा, रोशनलाल, विजय ढटबालिया, पूर्ब प्रधान उमा शर्मा, पूनम शर्मा, रेखा ढटबालिया आदि मोजुद रहे।
कालिया ने कहाकि अभी हाल ही में काँग्रेस हाईकमान द्वारा हिमाचल प्रदेश काँग्रेस कमेटी औरअगामी विधानसभा चुनाव समिति 2022 में नबनयुक्त पदाधिकारीयों सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह को प्रदेश काँग्रेस कमेटी का अध्यक्ष,
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को चुनाव प्रचार कमेटी का अध्यक्ष
मुकेश अग्निहोत्री को नेता विपक्ष
एवं आदरणीय राजेंद्र राणा, हर्ष महाजन, विनय कुमार , पवन काजल, को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर
इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी आदरणीय इंद्र दत्त लखन पाल ब सुरेश कुमार, सुनील शर्मा बिट्टू को रिसर्च डिपार्टमेंट का कंबिनर,
कुलदीप सिंह पठानियाँ को इलेक्सन कमेटी का वाईस चैयरमैन बनने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी
पवन कालिया ने केंद्रीय हाईकमान का जिला हमीरपुर में अधिक अधिमान देने के लिये धन्यवाद किया है।