हिमखबर डेस्क
आज दिनांक 23 अगस्त 2024 को पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों में खुशी और उमंग का माहौल था।
कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जीवन एवं श्री कृष्ण से जुड़े स्थानों से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया और उनके जीवन से संबंधित गीतों पर बाल- कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिससे विद्यालय प्रांगण कृष्णमय हो गया।
इस अवसर पर प्राचार्य सुनील चौहान ने सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए बाल कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति की प्रशंसा की।