शाहपुर – कोहली
विकास खंड रैत के सुधेड़ पंचायत में बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मैक्लो होम्स सोसायटी की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस बीच सभी महिलाओं ने अपने अपने कान्हा जी को स्थापित किया और भजन कीर्तन से उनका पूजन कीया व् भोग लगाया और साथ ही प्रशाद ग्रहण किया |
इस अवसर पर महिला कांग्रेस ज़िला सचिव सुनीता ठाकुर, नमिता, तनेजा, प्रियंका चौहान, नैन्सी खन्ना, तुलिका बंसल , स्नेहा , ज्योति, रितु, नीना, सुमन कश्यप आदि भी मौजूद थी |