कृप्या दिवाली का तोहफा न लाएं, बिलासपुर के SP दिवाकर शर्मा ने शुरू किया सिलसिला

--Advertisement--

बिलासपुर, 18 अक्तूबर – सुभाष चंदेल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कार्यालय में दिवाली के तोहफे न लाने का आग्रह किया है। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर इस बाबत लिखित आग्रह चस्पा कर दिया गया है।

हिन्दी के साथ-साथ इंग्लिश में भी पुलिस अधीक्षक ने मन की बात को लिखा है। आईपीएस अधिकारी दिवाकर शर्मा की पहचान नशे में धुत्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए भी होती है। चंद सप्ताह पहले ही डीएसपी स्तर के अधिकारी को इस कारण नाप दिया था, क्योंकि वो नशे में धुत्त थे।

दिवाली के पर्व पर सरकारी महकमों में गिफ्ट देने का रिवाज बना हुआ है। हालांकि, कुछ विभागों में अधिकारी उपहार को सार्वजनिक तौर पर लेने में पहले भी संकोच करते रहे हैं। लेकिन चंद अधिकारी ही लिखित तौर पर अपनी मंशा को जाहिर करने का प्रयास करते हैं। एसपी कार्यालय के बाहर चस्पा नोटिस खासी चर्चा में है।

आपको बता दें कि कुछ ऐसे विभाग हैं, जिसमें चतुर्थ श्रेणी से टाॅप तक के अधिकारियों को उपकृत करने का होता है।
लाजमी तौर पर एसपी साहब ने दिवाली के गिफ्ट लेने से इंकार इस कारण  भी किया होगा कि उपहार स्वीकार करने के बाद देने वालों की अनुशंसा को मानने पर बाध्य होना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि आईपीएस दिवाकर शर्मा अपनी साफ छवि व कर्तव्यनिष्ठा से अलग पहचान रखते हैं। बहरहाल हमेशा चेहरे पर एक मीठी मुस्कान रखने वाले दिवाकर शर्मा ने अपने अंदाज में ये अपील की है कि कोई भी तोहफा न लेकर आएं। साथ ही ये भी कहा कि सक्षम लोगों को इस मौके पर गरीबों की मदद करनी चाहिए।

मीडिया के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा कि वो सरकारी आवास के बाहर भी इस तरह का संदेश लिखेंगे। साथ ही कहा कि इस त्यौहार पर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए, ताकि शहर से ग्रामीण इलाकों तक कानून व्यवस्था बनी रही।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...