बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल 17वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। चैंपियनशिप का आयोजन 20 से 25 मार्च तक कुल्लू के पिरडी राफ्टिंग सेंटर में किया जाएगा। चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन की बुधवार को बिलासपुर में बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के राज्य महासचिव इम्तियाज खान ने की। वहीं इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत पाल सिकंद विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन की ओर से अधिकृत द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन और हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से 20 से 25 मार्च तक कुल्लू पिरडी राफ्टिंग सेंटर में चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
इसमें विभिन्न राज्यों की करीब 18 टीमें भाग लेंगी। चैंपियनशिप में राफ्टिंग स्प्रिंट, सलालम, आरएक्स, डाउन रिवर रेस में पुरुष, महिला और मिक्स कैटेगरी के इवेंट करवाए जाएंगे।