कुल्लू में पुल टूटने से यातायात ठप, सीमेंट से भरा ट्रक खड्ड में गिरा, सड़क पर फंसे सैकड़ों वाहन और लोग

--Advertisement--

कुल्लू – अजय सूर्या

जिला के उपमंडल बंजार को जोड़ने वाला एनएच 305 पर बना मंगलौर का पुल रात के समय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बीती रात के समय एक सीमेंट से भरा ट्रक पुल से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक पूरा पुल टूटकर गिर गया और ट्रक भी नीचे खड्ड में जा गिरा। गनीमत ये रही कि ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया।

वहीं, इस पुल के टूटने से सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया है। इसके अलावा वीकेंड पर बंजार की ओर जा रहे सैलानी भी फंस गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोग खड्ड के माध्यम से लोगों को आर पार करवा रहे हैं। सूचना मिलते ही बंजार के एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए हैं और अब इस पुल के वैकल्पिक निर्माण को लेकर भी चर्चा हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस पुल का निर्माण साल 1970 के आस पास हुआ था और औट से बंजार को आपस में जोड़ने के लिए ये एकमात्र सड़क मार्ग है। यहां से आर-पार होने के लिए दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। अस्थाई पुल बनने में भी काफी समय लग सकता है।

सुबह से ही यहां भारी जाम लगा हुआ है, जिससे लोग परेशान हो गए हैं। ये सड़क मार्ग औट, बंजार, जलोड़ी दर्रा से होते हुए आनी, रामपुर तक जाता है। ऐसे में अब लोगों को आवाजाही के लिए खड्ड को पार करना होगा, जबकि सैकड़ों वाहन दोनों ओर फंस गए हैं।

बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी के बोल

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि पुल गिरने की सूचना मिलते ही उन्होंने प्रशासन से संपर्क किया है और अब यहां पर वैकल्पिक पुल की व्यवस्था बनाने के बारे में अपनी निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बंजार पुलिस ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी की है कि यह एकमात्र पुल है, जो औट से बंजार को जोड़ता है। लोग अगर इस ओर आ रहे हैं तो वो अपनी यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें, जैसे ही यहां पर वैकल्पिक पुल की व्यवस्था होती है तो वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...