कुल्लू – आदित्य
कुल्लू मनाली में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक एडंवास बुकिंग कर रहे है कुल्लू मनाली में पहुंचकर पर्यटक साहसिक गतिविधियों का आंनद ले रेह हैं.
ऐसे में पर्यटक यहां हर साल बर्फबारी की चाह में पहुंचते हैं. इन्हें क्रिसमस व न्यू ईयर पर इन्हें बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, सैलानी साहासिक गतिविधयों का भरपूर आंनद ले रहे हैं.
खासतौर पर रिवर राफ्टिंग का सैलानी भरपूर आनंद ले रहे हैं. होटल कारोबारियों को भी क्रिसमस का इंतजार रहता है. कुल्लू-मनाली और मणिकर्ण में क्रिसमस व नए साल के अवसर पर सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है.
कुल्लू जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने जवान तैनात कर दिए हैं. इनमें कुल्लू-मनाली के साथ मणिकर्ण घाटी के कसोल, मणिकर्ण, पुलगा तुलगा, तोष में जवानों को तैनात किया गया है. वहीं, संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में रहेंगे.
गाइड दोरजे व राकेश ने बताया कि न्यू ईयर और क्रिसमिस के चलते सैलानी बढ़ रहे हैं. रिवर राफ्टिंग करने से पहले सैलानियों को गाइड किया जाता है और पूरी जानकारी दी जाती है. उसके बाद राफ्टिंग करवाई जाती है. सैलानीयों को रिवर राफ्टिंग करने के लिए पूरे उपकरण दिये जाते हैं. उन्होने कहा सैंकड़ों की संख्या में युवा इस कार्य में जुडे हैं.
कुल्लू मनाली पंहचे मुंबई के पर्यटक अब्दुल रजा ने बताया कि दो दिन से वे कुल्लू मनाली में घूम रहे हैं और यहां पर बहुत ही मजा आ रहा है. उन्होंने बताया कि कुल्लू मनाली के लोग बहुत अधिक सहयोग कर रहे हैं. यहां के लोग बहुत अच्छे हैंं.
रिवर राफ्टिंग करने से हाथ पैर सुन्न हो गए थे, लेकिन गाइड ने हिम्मत दी जिस वजह से हम राफ्टिंग कर सकें. उन्होंने कहा कि यहां का पर्यावरण मुंबई से काफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि जो भी कुल्लू मनाली घूमने आए वह गर्म कपड़े अवश्य लेकर आएं क्योंकि यहां पर काफी ठंड होती है.