कुल्लू प्रशासन सतर्क, किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने को तैयार : उपायुक्त

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न हुई ताजा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन कुल्लू ने महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त तोरुल एस. रविश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारी की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने बताया कि “नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।”

उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्तिथि के लिये आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और यह 24 घंटे 7 दिनों कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी आपात स्तिथि की सूचना ज़िला प्रशासन को दे सकते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू, अंर्तराष्ट्रीय सीमा से दूर है। उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोग सतर्क एवं सावधान रहें और अनावश्यक अफ़वाहों में नहीं आयें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान में जिले में मेले, शादियों व अन्य सामान्य गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन नागरिकों को अपने स्तर पर सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला में शिक्षण संस्थान भी नियमित रूप से खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर और रक्त भंडार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि आपात शरण स्थल चिह्नित कर ऐसे स्थानों पर भोजन, पानी, दवाइयों आदि की पर्याप्त सुविधा के साथ तैयार रखने की निर्देश दिये गये।

उन्होंने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों को सतर्क और अपने कार्यस्थल पर बने रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला में सरकारी वाहनों के चालकों को आपात स्तिथि में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि पुलिस व सुरक्षा बलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स व बांधों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है।

उन्होंने कहा कि जनमानस से अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करने की अपील की गई है।

उन्होंने लोगों से संयम और शांति बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने रात्रि में घर की लाइट्स बंद रखने और सोलर लाइट्स को गहरे रंग के कपड़े या बोरी से ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से राशन, पेट्रोल व एलपीजी का भंडारण नहीं करने भी अपील की है। इसके साथ हीं फायर सर्विस, एम्बुलेंस, सायरन सिस्टम व सैटेलाइट फोन को सक्रिय मोड पर रखने के आदेश दिए गये हैं।

ये रहे उपस्थित 

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला, जिला राजस्व अधिकारी गणेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागराज समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...