कुल्लू दशहरा के दौरान ढालपुर में तहसीलदार-देवलुओं की झड़प, वायरल वीडियो में खींचते नजर आए देवलू; विधायक ने बर्खास्तगी की मांग की

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में चल रहे दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव और देवता भृगु ऋषि के देवलूओ के बीच झड़प हो गई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।

इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर देवलू तहसीलदार कुल्लू को खींचकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं और देवता भृगु ऋषि के समक्ष भी तहसीलदार के द्वारा माफी मांगी गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय तहसीलदार कुल्लू की देवता के देवलू के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई।

जिसके चलते देव समाज से जुड़े लोग नाराज थे। ऐसे में आज दोपहर के समय जब तहसीलदार कुल्लू ढालपुर का निरीक्षण कर रहे थे। तो इस दौरान काफी संख्या में लोग आए और उन्हें देवता के शिविर तक ले गए। इस दौरान तहसीलदार को देवता से माफी मांगने की भी बात कही।

ऐसे में इस पूरी घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है। अभी तक तहसीलदार कल्लू के द्वारा इस बारे पुलिस को भी कोई शिकायत नहीं दी गई है और प्रशासन भी अपने स्तर पर इस मामले की जांच में जुट गया है।

बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी तहसीलदार की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि साल 2023 में भी तहसीलदार कुल्लू के द्वारा देवी देवताओं के शिविरों को हटाया गया था और उस दौरान भी देव समाज ने तहसीलदार का विरोध किया था।

साल 2024 में भी इनकी कार्य प्रणाली संतोषजनक नहीं रही और विधानसभा में भी इनके खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है। कांग्रेस की सरकार के द्वारा पता नहीं क्यों। इस तरह के अधिकारी को कुल्लू में तैनाती दी गई है। जबकि देव समाज से जुड़े लोगों के साथ अभद्रता करने के आरोप में तहसीलदार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शहीद की बहन की शादी में रेजिमेंट से पहुंचे फौजियों ने निभाया भाई का फर्ज

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले...

कुल्लू दशहरा: दिनदहाड़े तहसीलदार से कथित मारपीट, कहां थी पुलिस…बेटी ने मांगा न्याय

हिमखबर डेस्क  अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार हरि...

आइसक्रीम खिलाने का झांसा देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार

शिमला - नितिश पठानियां  शिमला जिला में 45 वर्ष के...